Publish Date - January 31, 2025 / 10:39 AM IST,
Updated On - January 31, 2025 / 02:01 PM IST
Rajasthan Latest News | Photo Credit: X Handle
HIGHLIGHTS
JCB से बना महाप्रसाद
थ्रेसरों से पीसा चूरमा
30 जनवरी को मनाया गया भैरुबाबा के 16वें वार्षिकोत्सव
कोटपूतली: Rajasthan Latest News राजस्थान के कोटपूतली में 30 जनवरी को भैरुबाबा के 16वें वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साव देखने को मिला। यहां ग्रामीण एक महीने पहले से इसकी तैयारियों में जुटे थे। वहीं अब इस धार्मिक आयोजन से एक बात निकलकर सामने आई है। दरअसल, यहां भंडारे के 5 हजार किलो का महाप्रसादी बनाया गया। इस प्रसाद से भैरुबाबा को भोग लगाया जाता है। हैरानी की बात ये है कि इस प्रसाद को बनाने के लिए जेसीबी मशीन, थ्रेसर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, फावड़े और 100 से ज्यादा लोग दो शिफ्ट में लगातार काम में लगे थे।
Rajasthan Latest News आपको बता दें कि कोटपूतली के कल्याणपुरा- कुहाड़ा ग्राम स्थित छांपावाला भैरुजी मंदिर परिसर में 30 जनवरी को आयोजित की गई। इस मेले में भंडारे के लिए पूरे ग्रामीणों ने लगातार दिन रात काम किया। व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस भी बार-बार यहां का दौरा कर आयोजकों को जरुरी निर्देश देती रही। इस मेले में महाप्रसादी के लिए थ्रेसरों और जेसीबी की सहायता से करीब 400 क्विंटल चूरमा तैयार किया गया।
बता दें कि नारेहड़ा के कुहाड़ा के छापाला भैरूजी बाबा मंदिर में गुरुवार को भरने वाले इस मेले के लिए ग्रामीणों में उत्साह है। गुरुवार को ही भण्डारा व दोपहर में धमाल कार्यक्रम आयोजित होगा। इतना ही नहीं भैरू बाबा मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्वपर्षा की जाएगी। इसके लिए पिछले एक माह से ग्रामीण जन सहयोग व भंडारे की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
कोटपूतली में भैरुबाबा के 16वें वार्षिकोत्सव में क्या खास हुआ?
इस आयोजन में 5000 किलो का महाप्रसादी तैयार किया गया, जिसे भैरुबाबा को भोग लगाने के लिए बनाया गया। इस प्रसाद को तैयार करने के लिए जेसीबी मशीन, थ्रेसर, ट्रैक्टर-ट्रॉली और 100 से ज्यादा लोग काम में लगे थे।
भैरुबाबा के मेले में क्या विशेष आयोजन होंगे?
गुरुवार को नारेहड़ा के कुहाड़ा के छापाला भैरुजी बाबा मंदिर में भंडारा और धमाल कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी।
भैरुबाबा के आयोजन के लिए किस प्रकार की तैयारियां की गई थीं?
इस आयोजन के लिए ग्रामीणों ने एक महीने से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की, जिसमें भंडारे की सामग्री तैयार करना और आयोजन की व्यवस्थाएं करना शामिल था।
भैरुबाबा के महाप्रसादी को बनाने में किस तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया गया?
भैरुबाबा के महाप्रसादी को बनाने में जेसीबी मशीन, थ्रेसर, ट्रैक्टर-ट्रॉली और फावड़े का इस्तेमाल किया गया था।