राजस्थान : जयपुर के आवासीय इलाके में घुसा तेंदुआ

राजस्थान : जयपुर के आवासीय इलाके में घुसा तेंदुआ

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 06:56 PM IST

जयपुर, सात दिसंबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में शनिवार को उस समय लोगों में दहशत फैल गई जब एक तेंदुआ भटककर रिहायशी इलाके में घुस आया।

यह तेंदुआ एक बगीचे से निकलकर सड़क पर आ गया और तीन लोगों पर हमला कर दिया। इलाके में काफी लोग जमा हो गए और उसका पीछा करते हुए उसका वीडियो बनाने लगे।

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उप वन संरक्षक जगदीश गुप्ता ने बताया कि विद्याधर नगर में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली थी। एक बगीचे में उसे देखा गया।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को ‘रेस्क्यू’ करने के लिए टीम मौके पर गई है।

गुप्ता ने बताया कि नाहरगढ़ वन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा विद्याधर नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। ऐसे में भोजन या पानी की तलाश में बाहर निकलने वाले तेंदुए इस इलाके में आ सकते हैं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत