राजस्थान : माकन ने उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया

राजस्थान : माकन ने उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया

राजस्थान : माकन ने उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 22, 2021 8:24 am IST

जयपुर, 22 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने सोमवार को विश्वास जताया कि पार्टी राज्य की तीन विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।

राज्य की अशोक गहलोत सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने बहुत शानदार बजट पेश किया है जिसका फायदा भी पार्टी को मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पर्यवेक्षक, प्रभारी मंत्री व अन्य लोग कई हफ्तों से काम कर रहे हैं। उपचुनाव की तैयारियों में हम आगे हैं और पार्टी सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी।’’

 ⁠

माकन उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श करने सोमवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के बाद नामों का पैनल मंजूरी के लिए पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ पर उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में