राजस्थान: चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, गंजा किया

राजस्थान: चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, गंजा किया

राजस्थान: चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, गंजा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: July 12, 2021 3:24 pm IST

जयपुर, 12 जुलाई (भाषा) राजस्थान में अजमेर जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में भीड़ ने चोरी के संदेंह में 16 वर्षीय युवक की पिटाई कर दी। साथ ही उसके सिर और आंखों के ऊपर वाले बाल साफ कर दिये।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को गुर्जरबास इलाके में घटित हुई, जहां भीड़ ने वाहन की बैटरी चोरी करने के शक में एक नाबालिग को पकड़ लिया और उसकी डंडे से पिटाई की।

पुलिस ने बताया कि लोगों ने युवक के सिर और आंखों के ऊपर आईब्रो के बाल साफ कर दिए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

 ⁠

रामगंज थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि इस संबंध में अनुसूचित जाति/ जनजाति की धाराओं के तहत नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मामला सामाने आया।

भाषा कुंज शफीक


लेखक के बारे में