जयपुर, 18 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के पाली जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बगड़ी नगर थानाक्षेत्र में हुई, जहां खोखरा गांव के रहने वाले राम लाल ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार ने फसल बोने के लिए खेत ठेके पर लिया हुआ था और परिवार खेत में बनी दो झोपड़ियों में रह रहा था।
शर्मा ने बताया, “राम लाल एक झोपड़ी में अकेला था। उसके पास लाइसेंसी 12-बोर की बंदूक थी जिसे वह आमतौर पर रात में खेत की रखवाली करते समय अपने साथ रखता था।”
पुलिस के अनुसार, रामलाल की मां ने सुबह उसे चाय पीने के लिए आवाज दी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और जब वह काफी देर तक नहीं आया तो मां झोपड़ी में गईं और उसे मृत पाया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से आत्महत्या का मामला लग रहा है और बंदूक शव के पास पड़ी मिली।
पुलिस ने बताया कि मामले की सभी कोण से जांच की जा रही है और शुरुआती पूछताछ में पता चला कि रामलाल शादीशुदा था लेकिन शादी में अनबन के कारण उसकी पत्नी पिछले तीन साल से अपने मायके में रह रही थी, जिससे वह कथित तौर पर तनाव में था।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र