भरतपुर (राजस्थान), 26 जनवरी (भाषा) जिले में कथित रूप से एकतरफा प्यार के मामले में पड़ोसी ने 19 साल की युवती की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि अंकिता मुखर्जी नगर में अपने मकान की छत पर पौधों में पानी दे रही थी, उसी वक्त यह घटना हुई।
कोतवाली थाने के एसएचओ रामकिशन यादव ने बताया कि आरोपी सुनील का मकान अंकिता के मकान के पीछे ही है। वह कूद कर अंकिता की छत पर आया और गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अंकिता की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के वक्त अंकिता और उसकी बहन घर पर थे जबकि उसके शिक्षक माता-पिता गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने-अपने विद्यालय गए हुए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
भाषा अर्पणा प्रशांत
प्रशांत