Reported By: Ranjan Dave
,Rajasthan News/Image Source: IBC24
राजस्थान: Rajasthan News: प्रेम प्रसंग के विवाद में छायण गांव में घर में आग लगाने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पिछले दिनों उस समय तूल पकड़ गया था जब लड़की के परिवार ने समझाइस बैठक में लड़के के पिता के न आने पर उसकी अनुपस्थिति का विरोध जताया।
Rajasthan News: जानकारी के अनुसार रामदेवरा के निकटवर्ती छायण गांव में ग्रामीणों ने समझाइस बैठक आयोजित की थी। बैठक में लड़की भगा लेने वाले लड़के के परिवार के मुखिया को बुलाया गया था लेकिन वह डर के कारण बैठक में शामिल नहीं हुआ। इसके बाद लड़की के परिवार और अन्य ग्रामीणों ने लड़के के घर पहुंच कर घर में रखे सामान में आग लगा दी, टांके तोड़े और अन्य नुकसान किया। इस घटना से गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।पीड़ित पक्ष के पिता रेंवत नाथ जोगी ने 13 जनवरी को रामदेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के आदेश पर पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की और त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Rajasthan News: पुलिस थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि बाकी शामिल आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने से उन्हें करीब 15 से 20 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे परिवार भय और सदमे में है।