राजस्थान पुलिस ने एसआईआर प्रपत्र के नाम पर ठगी करने वालों के प्रति लोगों को आगाह किया

राजस्थान पुलिस ने एसआईआर प्रपत्र के नाम पर ठगी करने वालों के प्रति लोगों को आगाह किया

राजस्थान पुलिस ने एसआईआर प्रपत्र के नाम पर ठगी करने वालों के प्रति लोगों को आगाह किया
Modified Date: December 1, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: December 1, 2025 7:30 pm IST

जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि भारत निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के नाम पर साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे हैं, ऐसे में सजग रहने की जरूरत है।

अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधी एसआईआर फॉर्म भरवाने के बहाने लोगों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं।

महानिदेशक (साइबर अपराध) संजय अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठग सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए फर्जी संदेश भेज रहे हैं। इन संदेशों में लोगों को डराया जाता है कि यदि उन्होंने तुरंत एसआईआर फॉर्म नहीं भरा, तो उनका मतदाता पहचान पत्र रद्द कर दिया जाएगा या उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ठग इस प्रक्रिया के नाम पर एक फर्जी ‘लिंक’ भेजते हैं जिस पर क्लिक करने के बाद वे लोगों से प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर ‘वन टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) या तथाकथित प्रक्रिया शुल्क मांगते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पूरा तरीका धोखाधड़ी पर आधारित है, जिसका उद्देश्य लोगों की गोपनीय जानकारी और धन की चोरी करना है।

अग्रवाल ने आमजन को सलाह दी है कि वे एसआईआर फॉर्म से जुड़े किसी भी कॉल या फर्जी लिंक के झांसे में न आएं और फॉर्म भरने व जमा कराने के लिए सीधे अपने बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) से संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, एसआईआर या वोटर कार्ड अपडेट करने के लिए केवल सरकारी वेबसाइट का उपयोग करें।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में