राजस्थान: पुलिस हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या की

राजस्थान: पुलिस हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या की

राजस्थान: पुलिस हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या की
Modified Date: March 19, 2024 / 03:22 pm IST
Published Date: March 19, 2024 3:22 pm IST

जयपुर, 19 मार्च (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार राम केदार (45) गुलाबपुरा थाने में तैनात थे, बीती रात उन्होंने अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली, सुबह जब उन्होंने थानाधिकारी का फोन नहीं उठाया तो एक कांस्टेबल को उनके आवास पर भेजा गया, जिसके बाद घटना के बारे में पता चला।

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में