राजस्थान: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कई जगह विरोध प्रदर्शन

राजस्थान: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कई जगह विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 03:31 PM IST

जयपुर, 25 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। हिंदू संगठनों और ‘सर्व हिंदू समाज’ के आह्वान पर कोटा, सीकर, झुंझुनू में बाजार आंशिक रूप से बंद रहे।

बंद के आह्वान पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।

सीकर में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए फतेहपुर रोड पर फलों व सब्जियों के ठेलों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

पुलिस के हस्तक्षेप करने पर कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी भी हुई।

वहीं उदयपुर के झाड़ोल में बाजार बंद रहे और स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में रैली निकाली।

प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

जैसलमेर के हनुमान चौक पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने घटना के विरोध में पाकिस्तान का झंडा जलाया।

ठीक इसी तरह बांसवाड़ा में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।

कोटा में विहिप द्वारा आहूत बंद को बाजार संघों सहित विभिन्न संगठनों का समर्थन मिला।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र