राजस्थान: ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट फंड के नाम पर 1.82 करोड़ रुपए की ठगी का पर्दाफाश

राजस्थान: ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट फंड के नाम पर 1.82 करोड़ रुपए की ठगी का पर्दाफाश

राजस्थान: ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट फंड के नाम पर 1.82 करोड़ रुपए की ठगी का पर्दाफाश
Modified Date: September 26, 2025 / 11:42 pm IST
Published Date: September 26, 2025 11:42 pm IST

जयपुर, 26 सितंबर (भाषा) पुलिस ने ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट फंड के नाम पर 1.82 करोड़ रुपए की ठगी का पर्दाफाश करते हुए झालावाड़ से एक साइबर एजेंट को पकड़ा है। उसके पास से 136 फर्जी सिम बरामद किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ‘स्टेट साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेंटर’ चेन्नई की टीम ने झालावाड़ पुलिस के सहयोग से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो साइबर अपराधियों को धोखाधड़ी का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराता था।

उन्होंने बताया कि चेन्नई में दर्ज एक करोड़ 82 लाख 97 हजार के निवेश कारोबार से संबंधित धोखाधड़ी के मामले की जांच के दौरान झालावाड़ निवासी मोहित गोचर (33) की संलिप्तता सामने आई। गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ लिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहित देश भर में सक्रिय साइबर सिंडिकेट के लिए एक एजेंट के रूप में काम करता था। पूछताछ में पता चला कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के आधार और पैन कार्ड जैसे पहचान दस्तावेज एकत्र करता, उनका उपयोग करके बैंक खाते खोलता था और फर्जी सिम कार्ड प्राप्त करता था। बाद में यह पूरा ढांचा ऑनलाइन धोखाधड़ी और अवैध धन हस्तांतरण के लिए साइबर अपराधियों को बेचा जाता था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 136 फर्जी सिम कार्ड, सात चेक बुक, दो बैंक पासबुक, आठ डेबिट कार्ड बरामद हुए। उसके बैंक खाते में बड़ी मात्रा में ठगी की राशि आने के बाद यह कड़ी झालावाड़ तक पहुंची। चेन्नई की टीम आरोपी को ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर लेकर आगे जांच के लिए रवाना हो गई है, ताकि इस साइबर अपराध के व्यापक नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

भाषा पृथ्वी आशीष

आशीष


लेखक के बारे में