राजस्थान : बूंदी में तीर्थयात्रियों पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल

राजस्थान : बूंदी में तीर्थयात्रियों पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल

राजस्थान : बूंदी में तीर्थयात्रियों पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल
Modified Date: January 4, 2026 / 10:03 pm IST
Published Date: January 4, 2026 10:03 pm IST

कोटा (राजस्थान), चार जनवरी (भाषा) बूंदी जिले के कोटा-लालसोत राजमार्ग पर रविवार को कपास से लदा एक ट्रक पैदल यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों पर पलट गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर प्रदर्शन किया और पलटे हुए ट्रक से सड़क पर बिखरी कपास में आग लगा दी, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया।

मृतकों की पहचान किशन लाल केवट (23), कलूलाल (34) और राजाराम के रूप में हुई है। ये सभी बूंदी जिले के निवासी थे।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि आठ घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। बिरला ने चिकित्सकों को घायलों की प्रभावी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से बात की।

कोटा के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘रविवार दोपहर को कोटा-लालसोत राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।’’

पुलिस के अनुसार, तीर्थयात्रियों का यह समूह सवाई माधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा मंदिर जा रहा था, तभी कोटा-लालसोत राजमार्ग पर पापड़ी ओवरब्रिज के पास यह घटना घटी।

लखेरी थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि कपास से लदा ट्रक कथित तौर पर असंतुलित होकर पलट गया और तीर्थयात्री उसकी चपेट में आ गए।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में