राजस्थान : दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, दो घायल
राजस्थान : दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, दो घायल
जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्थान में प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर बुधवार रात तीन मुंडा चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सेमरथली निवासी युवक होटल से खाना खाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रतापगढ़ की ओर से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में घायल धोलापानी थाना क्षेत्र के गंगाराम और छोटू तथा सेमरथली निवासी हर्षित गोयल की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि घायल राहुल मीणा, पंकज प्रजापत उपचाराधीन है।
पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर इसके कारणों की जांच शुरू कर दी है।
भाषा
बाकोलिया
रवि कांत

Facebook


