राजस्थान: कपड़ा फैक्टरी में दो मजदूरों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका
राजस्थान: कपड़ा फैक्टरी में दो मजदूरों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका
जयपुर, सात जनवरी (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कपड़े की एक फैक्टरी में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूर बॉयलर क्षेत्र में काम करते थे और बुधवार सुबह दोनों बेहोशी की हालत में मिले।
पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, अन्य मजदूरों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया।
मजदूरों ने आरोप लगाया कि बॉयलर में बिना प्रशिक्षित स्टाफ के मजदूरों से काम कराया जा रहा है।
रायला थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि मौत के कारणों पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा हालांकि प्रारंभिक जांच में बॉयलर से निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जिंद्रास आसींद निवासी गजानंद गाडरी (25) और नानोड़ी निवासी कमलेश गुर्जर (24) के रूप में हुई है।
भाषा बाकोलिया जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


