राजस्थान: बेटी को झील में फेंककर मार डालने के आरोप में महिला गिरफ्तार

राजस्थान: बेटी को झील में फेंककर मार डालने के आरोप में महिला गिरफ्तार

राजस्थान: बेटी को झील में फेंककर मार डालने के आरोप में महिला गिरफ्तार
Modified Date: September 17, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: September 17, 2025 9:22 pm IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) अजमेर में एक महिला को अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी तीन साल की बेटी को कथित तौर पर आनासागर झील में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

बच्ची का शव बुधवार को बरामद किया गया था।

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात की है जब अंजलि सिंह (28) अपनी बेटी काव्या को झील के किनारे टहलाने के लिए ले गई थी, वह काफी देर उसके साथ झील किनारे टहलती रही और फिर उसे कथित तौर पर झील में फेंक दिया।

 ⁠

मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजलि अजमेर में एक व्यक्ति के साथ ‘लिव-इन’ में रह रही थी।

क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि शुरू में महिला ने अपनी बेटी के लापता होने की झूठी कहानी गढ़कर अपने साथी को गुमराह किया था।

पुलिस ने कहा, ‘एक महिला देर रात चौपाटी पर टहल रही थी। जब इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी लापता हो गई है और वह उसे ढूंढ रही है। उसने बच्ची की तलाश में पुलिस की मदद लेने से भी इनकार कर दिया।’

इसके बाद पुलिस टीम वहां से चली गई। मामला संदिग्ध लगने पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। एक फुटेज में महिला बच्ची के साथ दिख रही थी और दूसरी में अकेली। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और आनासागर में बच्ची का शव बरामद किया।

पुलिस ने हत्या के मामले में अंजलि को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान अंजलि ने बताया कि उसका ‘लिव-इन पार्टनर’ अखिलेश अक्सर उसे बच्ची के बारे में ताना मारता था।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में