राजस्थान: महिला की मौत के मामले में उसके पति को हिरासत में लिया गया

राजस्थान: महिला की मौत के मामले में उसके पति को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 12:19 PM IST

जयपुर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक महिला की मौत के मामले में उसके पति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रोहित सैनी (35) रविवार को अपनी घायल पत्नी संजू (33) को लेकर किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचा था और उसने बताया कि लुटेरों के हमले में उसकी पत्नी घायल हो गई है।

पुलिस ने बताया कि सैनी को भी मामूली चोटें आई थीं। चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि सैनी को उपचार के लिये भर्ती कर लिया।

उसने बताया कि शुरुआती पूछताछ में रोहित ने पुलिस से कहा कि अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पत्नी का गला रेत दिया।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में रोहित का बयान झूठा निकला।

उसने कहा, ‘‘उसके बयान भ्रामक थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान, यह स्पष्ट हो गया कि उसने खुद अपनी पत्नी का गला रेता था और उसे अस्पताल ले गया।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा कुंज खारी

खारी