राजधानी एक्सप्रेस ने उड़ाए बाइक के परखच्चे, मरते-मरते बचा युवक, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
राजधानी एक्सप्रेस ने उड़ाए बाइक के परखच्चे, मरते-मरते बचा युवक, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह! Rajdhani Express Crush Bike Viral Video
नई दिल्ली: Rajdhani Express सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Rajdhani Express वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि तेज रफ्तार ट्रेन की जद में आने की वजह से उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि समय रहते बाइक सवार युवक ट्रैक से दूर हट गया, जिससे उसको कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि ठीक ऐसी ही एक घटना पिछले साल जनवरी में हुई थी, जहां ट्रेन ने बाइक के परखच्चे उड़ा दिए थे और व्यक्ति की जान बाल-बाल बची थी।
ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो पर लगे टाइम स्टैंप से पता चलता है कि घटना 12 फरवरी की शाम की है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस है और यह घटना मुंबई की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे व्यक्ति अपनी बाइक को छोड़ देता है और अंतिम सेकंड में अपनी जान बचाता है।
Smithereens 2022… bike and train🙂🙂🙂 https://t.co/alAgCtMBz5 pic.twitter.com/jBwFDeGGYA
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) February 14, 2022

Facebook



