रजनीकांत ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, बोले- जनता को मेरी जरुरत

रजनीकांत ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, बोले- जनता को मेरी जरुरत

  •  
  • Publish Date - December 31, 2017 / 06:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान कर सबको चौका दिया है, रजनीकांत तमिलनाडु में अपनी पार्टी बनाकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. रजनीकांत ने चेन्नई के राघवेंद्र हॉल में जनता को संबोधित कर ये जानकारी दी है. रनजीकांत ने 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली: घने कोहरे के चादर से लिपटी दिखी साल के आखिरी दिन की सुबह

 

 

 

रजनीकांत ने अपने छोटे भाषण में कहा कि तमिलनाडु में लोकतंत्र बुरे दौर से गुज़र रहा है और इसलिए सिस्टम में बदलाव के लिए यह ज़रूरी है. रजनीकांत ने भ्रष्टाचार से लड़ने की भी बात कही.

 

 

 

प्रशंसकों से खचाखच भरे राघवेंद्र कल्याण मंडपम में रजनीकांत ने कहा, ”इस संकट की घड़ी में मैं राजनीति में नहीं आऊंगा तो मेरे लिए शर्म की बात होगी. और यह सिनेमा नहीं सच है.” रजनीकांत ने लोगों से भी राजनीति में आने की अपील की. उन्होंने तमिलनाडु के हर गांव और गली में जाने की बात कही.

रजनीकांत के ऐलान के बाद साउथ के एक्टर कमल हासन ने उन्हें शुभकामनाएं दी है

 

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के CRPF ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

रजनीकांत ने साल 2017 के आख़िर दिन यह घोषणा की है. प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से ही रजनीकांत के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे. 67 साल के रजनीकांत ने कहा, ”प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाना वक़्त का तक़ाज़ा है. हम 

 

 

वेब डेस्क, IBC24