पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे राजनाथ सिंह

पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे राजनाथ सिंह

पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे राजनाथ सिंह
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: November 29, 2022 9:55 am IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ‘सशस्त्र बल ध्वज दिवस कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कॉन्क्लेव’ के चौथे संस्करण में राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम का लक्ष्य पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व-सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं और उन पर निर्भर लोगों के पुनर्वास आदि की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में बताना और इन प्रयासों में मदद के लिए सीएसआर समर्थन जुटाना है।

 ⁠

इस अवसर पर राजनाथ सिंह एक नयी वेबसाइट ‘आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे फंड’ (एएफएफडीएफ) की शुरुआत भी करेंगे।

बयान के अनुसार, मंगलवार को होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में