नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत हासिल हुई है। एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह ने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 के मुकाबले 125 वोटों से मात दी। हरिवंश जेडीयू से राज्यसभा के सांसद हैं।
हरिवंश की जीत का ऐलान राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने जैसे ही किया, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सीट पर जाकर उन्हें बधाई दी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी उन्हें बधाई देते हुए जनता के मुद्दों पर साथ काम करने की अपील की।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोर युवक की पिटाई,तीन माह पहले चोरी किये बच्चे के कपड़े हुए बरामद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नतीजों के बाद कहा कि अगस्त क्रांति में बलिया की बड़ी भूमिका थी। हरिवंश भी उसी बलिया से आते हैं। पीएम मोदी ने अरुण जेटली के राज्यसभा में वापसी पर भी बधाई दी। मोदी ने कहा कि हरिवंश सिंह कलम के धनी हैं, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी बढ़िया काम किया. वह हमेशा से गांव से जुड़े रहे, उन्हें कभी शहर की चकाचौंध अच्छी नहीं लगी।
बता दें कि इस चुनाव के लिए हालांकि एनडीए के पास बहुमत नहीं था लेकिन आखिरी पलों में कुछ दलों ने एनडीए को समर्थन करने की बात कही और एनडी उम्मीदवार हरिवंश जीत गए। उपसभापति चुनाव के लिए दो बार वोटिंग हुई। पहली बार में हरिवंश को 115 तो दूसरी बार में 125 वोट मिले. पहली बार कुछ वोट ठीक तरीके से ना हो पाने के कारण दोबारा वोटिंग हुई।
वेब डेस्क, IBC24