सुभासपा प्रमुख का बड़ा ऐलान, इस दिन दिल्ली में होगी महापंचायत, तैयारियां पूर्ण
Rakesh Tikait's announcement will be held in Delhi Maha Panchayat : राकेश टिकैत ने कहा कि 20 मार्च को दिल्ली में बड़ी महापंचायत होगी।
Rakesh Tikait will meet the President for the arrest of Brij Bhushan
Rakesh Tikait’s announcement will be held in Delhi Maha Panchayat : नई दिल्ली। भारत में इस समय राजीतिक माहौल गरमाया हुआ है। एक ओर पंजाब में जहां भाजपा का आंदोलन हुआ तो वहीं दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख भी आंदोलन की ओर अग्रसर होते दिखाई दे रहे है। मेरठ में आज किसानों की मांगों को लेकर महापंचायत आयोजित हुई। जहां उपस्थिति सुभासपा प्रमुख राकेश टिकैत ने कहा कि 20 मार्च को दिल्ली में बड़ी महापंचायत होगी। इतना ही नहीं पूरे देश में पंचायतें होंगी। जिस तरह से कर्जा बढ़ाने की बात हुई है और फसल के दाम न देने की बात कही है वो किसानों की जमीने छीनने का बड़ा प्लान है। इसे बचाने के लिए आंदोलन जरूरी है।
राकेश टिकैत को मिली धमकी
Rakesh Tikait’s announcement will be held in Delhi Maha Panchayat : एक अज्ञात व्यक्ति ने किसान आंदोलन से खुद को असम्बद्ध न करने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भौरा कलां थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूपी के कई जिलों महापंचायत
Rakesh Tikait’s announcement will be held in Delhi Maha Panchayat : भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के आह्वान पर शुक्रवार को किसानों ने कमिश्नरी चौराहे पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसानों की महापंचायत में धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनके परिवार को फोन पर धमकी दी जा रही है। ऐसे तकरीबन 25 मामले हो चुके हैं, जिसको लेकर कई जिलों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

Facebook



