Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज को रामभद्राचार्य ने दी चुनौती, एक शब्द संस्कृत बोलकर दिखाएं, बोले- आजकल मूर्ख कर रहे कथावाचन

Rambhadracharya challenged Premanand Maharaj : उन्होंने यह भी कहा कि प्रेमानंद महाराज को लेकर उनके मन में कोई द्वेष भाव नहीं है, लेकिन वह उन्हें न तो विद्वान मानते हैं और न ही चमत्कारी पुरुष मानते हैं।

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 12:00 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 12:04 PM IST

Premanand Ji Maharaj, image credit: social media

HIGHLIGHTS
  • प्रेमानंद महाराज की पिछले 19 सालों से दोनों किडनियां खराब
  • मेरे कहे हुए संस्कृत श्लोकों का अर्थ समझा दें प्रेमानंद : रामभद्राचार्य
  • प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता को 'क्षणभंगुर' बताया

Premanand Ji Maharaj: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामभद्राचार्य ने चुनौती देते हुए कहा है कि वह एक अक्षर संस्कृत बोलकर दिखा दें या फिर उनके द्वारा कहे गए श्लोकों का हिंदी में अर्थ समझा दें। वहीं एक अन्य सवाल पर रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि पहले विद्वान लोग ही कथावाचन किया करते थे, लेकिन आजकल मूर्ख लोग धर्म का ज्ञान दे रहे हैं।

read more:  Weekly Rashifal: इस हफ्ते मालामाल होंगे इन पांच राशि के नाम वाले लोग! यहां पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल 

प्रेमानंद महाराज की पिछले 19 सालों से दोनों किडनियां खराब

बता दें कि प्रेमानंद महाराज अक्सर अपने प्रवचनों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों संत प्रेमानंद महाराज के पास बड़े से बड़े सेलिब्रिटी आशीर्वाद लेने पहुंचते रहते हैं, जिनमें क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर फिल्मी​ सितारों तक के नाम शामिल हैं। अपनी सादगी और भक्ति के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले प्रेमानंद महाराज की पिछले 19 सालों से दोनों किडनियां खराब हैं। फिर भी वह हर दिन वृंदावन की परिक्रमा करते हैं। कई लोगों ने उन्हे अपनी किडनी दान करने का आफर भी दिया लेकिन उन्होंने नहीं माना।

read more: Pathalgaon Breaking News: स्कूल के प्राचार्य पर महिला व्याख्याता और कर्मचारी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, DEO ने कहा –

मेरे कहे हुए संस्कृत श्लोकों का अर्थ समझा दें प्रेमानंद : रामभद्राचार्य

Rambhadracharya challenged Premanand Maharaj, एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रामभद्राचार्य ने कई मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से बयान दिया है। इस दौरान जब उनसे प्रेमानंद महाराज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके लिए वह बालक के जैसे हैं। इस दौरान चुनौती देते हुए कहा, “चमत्कार अगर है तो मैं चैलेंज करता हूं मेरे सामने प्रेमानंद जी एक अक्षर संस्कृत बोलकर दिखा दें। या फिर मेरे कहे हुए संस्कृत श्लोकों का अर्थ समझा दें।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रेमानंद महाराज को लेकर उनके मन में कोई द्वेष भाव नहीं है, लेकिन वह उन्हें न तो विद्वान मानते हैं और न ही चमत्कारी पुरुष मानते हैं।

read more: Bilaspur Breaking News: युवती ने पुल पर चढ़कर की खुदकुशी की कोशिश। लोगों ने बातों में उलझाकर नदीं में कूदने से रोका

उन्होंने कहा, “चमत्कार उसको कहते हैं जो शास्त्रीय चर्चा पर सहज हो और श्लोकों का अर्थ ठीक से बता पाए।” उन्होंने प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता को ‘क्षणभंगुर’ बताते हुए कहा कि यह थोड़े समय के लिए होती है और उन्हें उनका भजन करना अच्छा लगता है, लेकिन इसे चमत्कार कहना उन्हें स्वीकार नहीं है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज को क्या चुनौती दी?

👉 उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज अगर विद्वान हैं तो एक अक्षर संस्कृत बोलकर दिखाएं या फिर उनके कहे गए संस्कृत श्लोकों का अर्थ बताकर दिखाएं।

रामभद्राचार्य का कथावाचन को लेकर क्या कहना है?

👉 उनका कहना है कि पहले विद्वान लोग ही कथावाचन करते थे, लेकिन आजकल कई "मूर्ख लोग" धर्म का ज्ञान बांट रहे हैं।

प्रेमानंद महाराज किस वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं?

👉 वह अपनी सादगी, भक्ति, और बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज (जैसे विराट कोहली व फिल्मी सितारे) से जुड़ाव के कारण सोशल मीडिया और भक्तों के बीच चर्चित रहते हैं।

प्रेमानंद महाराज की तबीयत कैसी है?

👉 उनकी दोनों किडनियां पिछले 19 सालों से खराब हैं, फिर भी वह प्रतिदिन वृंदावन परिक्रमा करते हैं। कई लोगों ने किडनी दान करने का प्रस्ताव भी दिया, पर उन्होंने स्वीकार नहीं किया।

रामभद्राचार्य प्रेमानंद महाराज को विद्वान क्यों नहीं मानते?

👉 उनका कहना है कि चमत्कार वही होता है, जिसमें शास्त्रों की गहरी समझ और श्लोकों का सही अर्थ समझाने की क्षमता हो। प्रेमानंद महाराज लोकप्रिय हैं, लेकिन इसे वह ‘क्षणभंगुर’ मानते हैं और उन्हें न विद्वान मानते हैं, न चमत्कारी।