पीएमके की आम परिषद में रामदास सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित
पीएमके की आम परिषद में रामदास सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित
सेलम (तमिलनाडु), 29 दिसंबर (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ एस रामदास को सोमवार को यहां आयोजित पार्टी की आम परिषद और कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया।
यह बैठक रामदास और उनके बेटे, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि के बीच वर्चस्व की जंग के बीच आयोजित की गई।
पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन करने और पीएमके को जीत दिलाने के निर्णय के लिए रामदास को अधिकृत किया है। बैठक में पारित एक प्रस्ताव के अनुसार, जी के मणि को सर्वसम्मति से पीएमके का मानद अध्यक्ष और रामदास की बेटी श्रीगंधी परशुरामन् को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।
श्रीगंधी अपने भाई अंबुमणि का स्थान लेंगी, जिन्हें अक्टूबर में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
इसके अलावा, श्रीगंधी प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने वाले रामदास द्वारा गठित गैर-सरकारी संगठन ‘पसुमई थायगम’ के अध्यक्ष के रूप में अंबुमणि की पत्नी सौम्या का स्थान लेंगी।
हाल ही में, पीएमके संस्थापक ने अपने वकीलों के माध्यम से एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर अपने बेटे को पार्टी के नाम, झंडे या प्रतीक चिन्ह का उपयोग करने या किसी भी हैसियत में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के खिलाफ चेतावनी दी थी।
इससे पहले बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अरुल ने कहा कि वरिष्ठ नेता रामदास ने पिछले कुछ वर्षों में ‘अनेक त्याग’ किए हैं और पीएमके को सींचा है।
अरुल ने कहा, ‘उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से मिसाल कायम की कि एक नेता को कैसा व्यवहार करना चाहिए।’ उन्होंने रामदास की इच्छा के विरुद्ध जाने के लिए अंबुमणि की तीखी आलोचना की।
अरुल और मणि दोनों को अंबुमणि ने निष्कासित कर दिया था। अंबुमणि को पार्टी के तीन विधायकों और कुछ कार्यकारी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश

Facebook



