Ramesh Bidhuri Statement: फिर छलका सांसद दानिश अली का दर्द.. कहा ‘कार्रवाई का नामोनिशान नहीं’, PM से कही ये बात..

Ramesh Bidhuri Statement फिर छलका सांसद दानिश अली का दर्द.. कहा 'कार्रवाई का नामोनिशान नहीं'.. PM से कही ये बात

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 06:12 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 06:12 PM IST

Ramesh Bidhuri Statement

नई दिल्ली: पिछले दिनों संसद के भीतर भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया था। (Ramesh Bidhuri Statement) रमेश बिधुरी ने चर्चा के दौरान दानिश अली को आतंकी के साथ-साथ कई और भी आपत्तिजनक बातें कही थी। इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा सांसद का जमकर विरोध हुआ था। खुद दानिश अली ने कहा था कि अगर रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं होगी तो वह संसद की सदस्य्ता छोड़ देंगे।

Raipur Latest News: खारून नदी में बड़ा हादसा.. तेज बहाव में बहे 2 बच्चें, एक को बचाया लेकिन दूसरे..

विपक्षी दलों ने मांग की थी कि रमेश बिधूड़ी को संसद से निलंबित किया जाएँ। इतना ही नहीं बल्कि सांसद राहुल गाँधी ने भी दानिश अली से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया था। वही इन सबके बीच दानिश अली का दर्द एक बार फिर बाहर आया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को आठ दिन से ज्यादा दिन बीत चुके है लेकिन रमेश बिधूड़ी पर अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। देखिये क्या कहा दानिश अली ने।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक