रमेश ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति की धनखड़ से 2023 में हुई मुलाकात को याद किया
रमेश ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति की धनखड़ से 2023 में हुई मुलाकात को याद किया
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने डेल्सी रोड्रिग्ज के वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद बुधवार को कहा कि अगस्त, 2023 में वह तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिली थीं।
उन्होंने यह भी कहा कि दुख की बात है कि आजकल धनखड़ के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिल रहा है।
निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति रहते हुए उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाली रोड्रिग्ज ने मंगलवार को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘डेल्सी रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। वह भारत आ चुकी हैं और निकोलस मादुरो की तरह, वह भी सत्य साईं बाबा की अनुयायी रही हैं। अगस्त 2023 में, वह तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिली थीं, जिनके बारे में दुख की बात है कि आजकल कुछ भी सुनने को नहीं मिल रहा है।’’
धनखड़ ने पिछले साल जुलाई में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वेनेजुएला के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति साइमन बोलिवर हैं, जिनकी मूर्ति नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक प्रमुख स्थान पर है।
रमेश का कहना है कि बोलिवर ने 19वीं सदी के पहले कुछ दशकों में स्पेन से आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप दक्षिण अमेरिका में कई नए देशों का उदय हुआ।
कांग्रेस ने सोमवार को वेनेजुएला में अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि ये अंतरराष्ट्रीय कानून के स्थापित सिद्धांतों का उल्लंघन है।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश

Facebook


