रमेश ने उप राष्ट्रपति की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया
रमेश ने उप राष्ट्रपति की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया
नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की एक टिप्पणी को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करते समय मुद्रास्फीति को उसी तरह ध्यान में क्यों नहीं रखा गया जैसे विधायकों और सांसदों के वेतन के मामले में रखा जाता है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को ग्वालियर में कहा था कि किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करते समय मुद्रास्फीति को ध्यान में रखा जाना चाहिए जैसे कि विधायकों और सांसदों के वेतन के मामले में रखा जाता है।
ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री ने विधायकों और सांसदों के वेतन में संशोधन करते समय मुद्रास्फीति को ध्यान में रखा तो किसानों का समर्थन करते समय क्यों नहीं? किसानों को दी जाने वाली सहायता में भी मुद्रास्फीति का ध्यान रखा जाना चाहिए।’
रमेश ने उनके इस बयान का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कल ग्वालियर में बोलते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने विधायकों के वेतन में संशोधन करते समय मुद्रास्फीति को ध्यान में रखा है तो किसानों का समर्थन करते समय क्यों नहीं?’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘वास्तव में, प्रधानमंत्री जी ऐसा क्यों नहीं है?’’
भाषा हक
हक माधव
माधव

Facebook



