रामलीला के राम का निधन, डायलॉग बोलते समय आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान, देखें ये वीडियो
रामलीला के राम का निधन, डायलॉग बोलते समय आया हार्ट अटैक, Ramleela's Ram passes away, got heart attack while speaking dialogue
नई दिल्लीः Ramleela’s Ram passes away अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व दशहरा के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। जगह-जगह पर रामलीला का मंचन भी हो रहा है। इसी बीच अब दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शाहदरा इलाके में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला के मंचन के दौरान एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कलाकार भगवान का राम का किरदार निभा रहा था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
Ramleela’s Ram passes away मिली जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर सुशील कौशिक रामलीला में भगवान का राम का किरदार निभा रहा था। मंचन के दौरान ही उन्हें हार्टअटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशील कौशिक भगवान राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान रामलीला में भगवान राम किसी से प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनके दिल में दर्द उठता है और वो अपने हाथ दिल पर रख लेते हैं। अचानक वो मंच से पीछे चले जाते हैं।
दिल्ली: शाहदरा में रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले शख्स की हार्ट अटैक से मौत ।
सुशील कुमार रामलीला में राम का किरदार निभा रहे थे, प्रोग्राम के दौरान ही हार्ट अटैक आया और मौत हो गई। उनकी उम्र करीब 45 साल है।
सुशील कौशिक एक प्रॉपर्टी डीलर थे#HeartAttack @hyderabaddoctor pic.twitter.com/nQIwBXkAF9
— Shalu Awasthi شالو اوستھی (@Shalu_official) October 6, 2024

Facebook



