Ranchi MPMLA court summons Rahul Gandhi | राहुल गांधी को समन जारी |Summons to Rahul Gandhi: चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका.. राहुल गांधी को कोर्ट ने भेजा इस मामले में समन, 4 साल पुराना हैं मामला

Summons to Rahul Gandhi: चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका.. राहुल गांधी को कोर्ट ने भेजा इस मामले में समन, 4 साल पुराना हैं मामला

बता दें कि हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई, जिसमें न्यायाधीश की तरफ से राहुल गांधी को आगामी 11 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2024 / 02:33 PM IST, Published Date : May 21, 2024/2:33 pm IST

रांची: लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि दो और चरण के मतदान बाकी हैं। चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। लेकिन चुनाव पूरा होने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं। मामला राहुल गांधी से जुड़ा हैं। (Ranchi MPMLA court summons Rahul Gandhi) हालाँकि उनके दोनों ही लोकसभा वायनाड और रायबरेली में मतदान संपन्न हो चुका हैं। दरअसल चार साल पुराने एक मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने समन जारी किया हैं। यह समन रांची के एमपीएमएलए कोर्ट से जारी किया गया हैं।

Shekhar Suman may leave BJP: ‘छोड़ दूंगा बीजेपी, अगर…’ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हीरामंडी एक्टर शेखर सुमन ने क्यों कही ये बातें 

दरअसल राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने केस दायर की थी। जिसमें यह आरोप लगाया गया कि मार्च 2018 को राहुल गांधी ने कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि धूमिल की है। राहुल के खिलाफ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अवमानना का केस रांची और चाईबासा में किया गया था।

Lok Sabha Election 2024: ‘डीएमके और कांग्रेस के लोगों ने बिहारियों को गालियां दीं’, PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना… 

बता दें कि हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई, जिसमें न्यायाधीश की तरफ से राहुल गांधी को आगामी 11 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। (Ranchi MPMLA court summons Rahul Gandhi) याचिकाकर्ता नवीन झा के तरफ से कोर्ट में उनका पक्ष रख रहे वकील विनोद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 जून के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि राहुल गांधी की तरफ से क्या कदम उठाया जाता है और कोर्ट उनके खिलाफ क्या निर्णय लेती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp