रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी 3’ अगले साल 27 फरवरी को रिलीज होगी

रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी 3’ अगले साल 27 फरवरी को रिलीज होगी

रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी 3’ अगले साल 27 फरवरी को रिलीज होगी
Modified Date: April 22, 2025 / 03:08 pm IST
Published Date: April 22, 2025 3:08 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह फिल्म ‘मर्दानी’ शृंखला की तीसरी फिल्म होगी जिसकी पहली दो फिल्में 2014 और 2019 में रिलीज हुई थीं।

इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं जो ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’ और ‘टाईगर 3’ जैसी यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की फिल्मों के सहायक निर्देशक के रूप में जाने जाते है।

 ⁠

‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॅाय की भूमिका में नजर आएंगी।

वाईआरएफ फिल्म्स ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा की।

इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है। होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॅाय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।’’

‘मर्दानी-3’ की पटकथा आयुष गुप्ता ने लिखी है जो ‘द रेलवे मेन’ की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं।

भाषा

वैभव

वैभव


लेखक के बारे में