रानू मंडल ने सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का उड़ाया मजाक, उनके गानों को लेकर कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो
रानू मंडल ने सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का उड़ाया मजाक, उनके गानों को लेकर कही ये बात! Ranu Mandal ne lata mangeshkar ka udaya majak
नई दिल्ली: Ranu Mandal ne lata mangeshkar ka udaya majak रातों रात फर्श से अर्श तक पहुंचने वाली रानू मंडल इन दिनों लाइम लाइट से दूर है। हालांकि बीच बीच में उनका वीडियो आते रहता है, जिसमें वो किसी भी गाने को गुनगुनाते हुए नजर आती है। इसी कड़ी में रानू मंडल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारत रत्न लता मंगेशकर का मजाक उड़ाया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रानू मंडल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Read More: मार्च में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Ranu Mandal ne lata mangeshkar ka udaya majak दरअसल सामने आए वीडियो में रानू मंडल ने कहा है कि ये गाना लता फता का नहीं है…फिर अपनी जुबान संभालते हुए उन्होंने कहा कि ये गाना लता जी का नहीं है। मैंने जो गाया उसकी आवाज भी अच्छी है। अच्छा था और अच्छा है।
वहीं, इसके बार रानू मंडल ने फिल्म हम किसी से कम नहीं का गाना है अगर दुश्मन जामाना… गातीं हैं। इस गाने को मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया है। लेकिन रानू मंडल ने जो गाना गया है वो भले ही तला मंगेशकर का न हो, लेकिन लताजी के बारे में ऐसी बातें सुनकर उनके फैन्स भड़क उठे हैं।

Facebook



