बाराबंकी की नहर में दुष्कर्म पीड़िता का शव मिला

बाराबंकी की नहर में दुष्कर्म पीड़िता का शव मिला

बाराबंकी की नहर में दुष्कर्म पीड़िता का शव मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: August 22, 2022 12:19 pm IST

बाराबंकी (उप्र) 22 अगस्त (भाषा) बाराबंकी जिले के बद्दूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने नहर से एक युवती का शव बरामद किया जिसकी शिनाख्त सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दुष्‍कर्म पीड़िता के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र की रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता का शव संदिग्ध हालात में बाराबंकी के थाना बद्दूपुर ग्राम काजी बेहटा के निकट गत शनिवार शाम को इंदिरा नहर में तैरता मिला। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उत्तरी पुनेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की मौत नहर में डूबने से हुई है।

 ⁠

परिजनों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि संदना थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता 18 अगस्त को घर से पेशी के लिए जिला मुख्यालय सीतापुर निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। उसके पिता ने अगले दिन संदना थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी दुष्कर्म पीड़िता है और वह लापता है।

पुलिस के मुताबिक, पिता ने दुष्कर्म में शामिल आरोपियों पर युवती को अगवा करने के बाद उसकी हत्या करने की आशंका जताई थी। सीतापुर पुलिस ने इस सिलसिले में अपहरण का मामला भी दर्ज किया है। पीड़िता का शव संदिग्ध हालात में जिले के थाना बद्दूपुर ग्राम काजी बेहटा के इंदिरा नहर में पाया गया।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच रिपोर्ट में युवती की पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. आनन्द मनीषा प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में