जयपुर: RAS Transfer List Today विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने कल देर रात राज्य प्रशासनिक अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हें। धिकतर तबादले रिक्त स्थानों को भरने के लिए किए है। यह आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किया गया है।
RAS Transfer List Today कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 17 आरएएस अधिकारियों को फील्ड में लगाया गया है। जबकि दो आऱएएस को एपीओ किया गया। ट्रांसफर होने वाले ज्यादातर अधिकारियों को नव गठित जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
Read More: धन-दौलत और तरक्की के प्रबल संकेत, इन राशियों का खुलने जा रहा भाग्य, बना रहा ये शुभ राजयोग