चूहे ने रोकी एयर इंडिया की फ्लाइट… दो घंटे की देरी हुई रवाना, जानिए क्या है पूरा मामला
चूहे ने रोकी एयर इंडिया की फ्लाइट... दो घंटे की देरी हुई रवाना, Rat stops Air India flight, departs delayed by two hours
नयी दिल्ली : टाटा समूह द्वारा संचालित एअर इंडिया की श्रीनगर-जम्मू उड़ान बृहस्पतिवार को विमान में एक चूहे के देखे जाने के बाद लगभग दो घंटे की देरी से रवाना हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
Read more : ‘बहेगा हजारों लोगों का खून…अगर बात हुई मस्जिद पर जल चढ़ाने की’ सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का ओपन चैलेंज
अधिकारियों ने बताया कि विमान से चूहे को हटाए जाने के बाद ही विमान श्रीनगर हवाईअड्डे से रवाना हुआ, घटना के कारण विमान परिचालन में करीब दो घंटे की देरी हुई। एअर इंडिया ने इस मामले पर बयान के लिए ‘पीटीआई-भाषा’ के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

Facebook



