Ravindra Jadeja also retired from T20
भुवनेश्वर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज ईस्ट कोस्ट रेलवे की सभी चल रही परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की... पिछले 10 वर्षों में ओडिशा में 1,826 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं... 2024-25 का जो साल है उसके लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों को पुराने रिकॉर्ड(450 किलोमीटर पटरी बिछाने का) को तोड़ कर साल भर में 500 किलोमीटर तक का काम करने के लिए कहा गया है... पीएम मोदी ने इस साल 10,536 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जो एक रिकॉर्ड मंजूरी है और इसे समय पर लागू किया जाएगा।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह ने कहा, "सभी विभागों के साथ मिलकर जो लक्ष्य प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने निर्धारित किए हैं उनको तेजी से पूरा करने का काम करना, जो अभी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है उसमें लगभग 10 लाख करोड़ की योजनाएं तय हुई हैं, जिन्हें तेजी से धरातल पर उतारना है... ये हमारा प्रयास होगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "प्रिय रवींद्र जडेजा, आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कई वर्षों में आपके शानदार टी-20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में अल्पसंख्यक महिला पर हमले की कथित घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कोई भी महिला हो, चाहें वे आदिवासी हो या न हो, पश्चिम बंगाल में किसी भी महिला पर हम अत्याचार सहन नहीं कर सकते हैं... पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों हो रहा है? चुनाव हो चुके हैं, नतीजे आ चुके हैं, सत्तारुढ़ पार्टी बहुत सारी सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है फिर सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है?... देश में हर जगह चुनाव हुए हैं लेकिन कहीं भी हमें ऐसे मामले देखने को नहीं मिलते, जैसे चुनाव के बाद बंगाल में देखने को मिल रहे हैं?... एक महिला चाहें किसी भी पार्टी की हो, उस पर अत्याचार करने का अधिकार किसी को नहीं है..."
दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और GNCTD की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें।
नीट परीक्षा के मुद्दे पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी कहती हैं, "इस मामले की जांच की जा रही है और हमें राजनीतिक स्टंट या दोषारोपण के बजाय गंभीर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। यह एक गंभीर मुद्दा है और हम देखते हैं कि इससे छात्र समुदाय और उनके माता-पिता प्रभावित होते हैं... शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है... न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार में कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा करने से पीछे हट रहा है। हम इस पर बात करने और मिलकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं।"
#WATCH | On the NEET exam issue, BJP leader Shazia Ilmi says, "Investigation is being carried out in this matter and we need to hold serious deliberations instead of political stunts or playing a blame game. This is a serious issue and we see that the student community and their… pic.twitter.com/OhGou9x32Y
— ANI (@ANI) June 30, 2024
29 जून को भूस्खलन के कारण डीसी हिल वेस्ट में तीन घर ध्वस्त हो गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जुन्हेबोटो ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की, तथा जुन्हेबोटो के राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भेजा गया: DIPR नागालैंड
29 जून को भूस्खलन के कारण डीसी हिल वेस्ट में तीन घर ध्वस्त हो गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जुन्हेबोटो ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की, तथा जुन्हेबोटो के राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भेजा गया: DIPR नागालैंड pic.twitter.com/3f0OCZKvo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
सीएम डॉ मोहन यादव ने किया ट्वीट
एमपी में आरटीओ बैरियर पर अवैध वसूली पर सीएम डॉ मोहन यादव के कड़े तेवर
सीएम ने किया ट्वीट...कल एक जुलाई से सारी व्यवस्था बदल जाएगी
जिला प्रशासन को तालमेल के लिए दिए गए निर्देश
जबरन वसूली की शिकायतों को दूर किया जायेगा
परिवहन क्षेत्र में सुशासन का महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
शिकायतों पर होगी सख्त कार्यवाही
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कल का दिन मध्य प्रदेश और पूरे देश के लिए एक विशेष दिन रहने वाला है। भारतीय दंड संहिता अर्थात IPC व CrPC नियम बदलते हुए नए प्रकार के कानून लागू होने वाले हैं... यह तीनों कानून पूरे देश वासियों के लिए अंगीकार होंगे और इससे… pic.twitter.com/QdmvX8Klyo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
गुजरात: महेसाणा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे से है।
#WATCH गुजरात: महेसाणा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे से है। pic.twitter.com/dQSS00mvG6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
रायपुर: बिलासपुर में बस हादसा का मामला
CM विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख
CM साय ने X पर पोस्ट कर जताया दुख
हादसे में बच्ची की निधन और घायलों का दुखद खबर मिला
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
कलेक्टर को घायलों के इलाज का निर्देश दिए हैं
घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हुं
ग्वालियर: बीजेपी नेता के दो बेटों पर फायरिंग
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर के बेटों पर फायरिंग
बेटे लवकुश और पुष्पेंद्र गुर्जर पर की फायरिंग
मुरैना निवासी संदीप मवई पर गोली चलाने का आरोप
दोनों ने आरोपी से छुड़ाई बंदूक आरोपी हुआ फरार
पुष्पेंद्र गुर्जर के सिर पर डंडा लगने से आई चोट
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी
मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहे की घटना
गुजरात: लगातार भारी बारिश के बाद सूरत के विभिन्न हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ।
#WATCH गुजरात: लगातार भारी बारिश के बाद सूरत के विभिन्न हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/J51myYWA5s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
भाटापारा- CM विष्णु देव साय पहुंचे भाटापारा
आदिवासी गोड़ समाज मावली महासभा के कार्यक्रम में हुए शामिल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, शिव रतन शर्मा मौजूद
भाटापारा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
आदिवासी समाज के सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
गिरिडीह, झारखंड
अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरा
गिरिडीह और जमुई को जोड़ने वाला पुल गिरा
साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहा था पुल
मानसून की पहली बारिश में ही ढह गया पुल
5 साल से पुल का चल रहा था निर्माण कार्य
भाटापारा- CM विष्णु देव साय पहुंचे भाटापारा
आदिवासी गोड़ समाज मावली महासभा के कार्यक्रम में हुए शामिल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, शिव रतन शर्मा मौजूद
भाटापारा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
आदिवासी समाज के सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
दिल्ली:
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों का प्रदर्शन
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
संसद में जय फिलिस्तीन के नारे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन
संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया था नारा
राजिम
अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई
अवैध रेत परिवहन करते 3 हाइवा, 1 ट्रैक्टर जब्त
राजिम, फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहा अवैध रेत उत्खनन
अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकाम
प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत उत्खनन
SC के आदेश के तहत 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन पर है पूर्ण प्रतिबंध
रायसेन-
गैरतगंज में सेमरी जलाशय की पाइप लाइन फूटी
अचानक सेमरी लाइन फूटने से घरों में भरा पानी
घर में रखे लाखों रुपए की सीमेंट हुई बरबाद
ग़ुस्साए रहवासियों ने मुख्य मार्ग किया जाम
रहवासी स्थाई निराकरण की भी कर रहे हैं मांग
घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी सेमरी जलाशय लाइन
करीब एक घंटे से मुख्य सड़क पर लगा है जाम
सड़क के दोनों तरफ़ लगी वाहनों की लंबी कतारें
राजधानी रायपुर में हैवानियत की हद पार करने वाला वीडियो सामने आने के 10 दिन बाद भी पीड़ित महिला भटकने को है मजबूर....SSP रायपुर से FIR दर्ज होने के मिले आश्वासन के बाद भी थाने में नही हुई कोई छोटी सी कार्यवाही.....बोरियाखुर्द निवासी शराब भट्ठी का कर्मचारी द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पटक पटककर मारते हुए वीडियो सामने आने के बाद भी पति प्रियप्रकाश गुप्ता उर्फ राजू और देवर प्रभाष गुप्ता उर्फ़ काजू के खिलाफ नहीं हुई कोई उचित कार्यवाही.....जांच का हवाला देकर SSP के आदेशों को भी किया जा रहा है दरकिनार.....टिकरापारा थाना पुलिस का बड़ा कारनामा....
भारत के 2024 में टी20 विश्व कप जीतने पर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने कहा, "पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं..." विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर उन्होंने कहा, "विश्व कप जीत के साथ टी20 करियर का अंत करने से बेहतर क्या हो सकता है। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मुझे आज भी याद है जब अटल जी की गठबंधन सरकार थी तो वेंकैया जी का ऐलान था-एक हाथ में भाजपा का झंडा और दूसरे हाथ में NDA का एजेंडा और 2014 में सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा था, 'मेकिंग ऑफ डेवलप इंडिया' यानी MODI..."
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेड़ा मध्यस्थ सहकारी बैंक भवन के ई-उद्घाटन को संबोधित किया।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेड़ा मध्यस्थ सहकारी बैंक भवन के ई-उद्घाटन को संबोधित किया। pic.twitter.com/0nnlyquIU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है। उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं। ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ-साथ दो और पुस्तकें रिलीज करने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि ये पुस्तकें लोगों को प्रेरणा देंगी, उन्हें राष्ट्र सेवा की सही दिशा दिखाएंगी..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है। उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं। ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ-साथ दो और पुस्तकें रिलीज… https://t.co/TiXumFdqx9 pic.twitter.com/MFoWzHB3CN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
कांकेर-
कांकेर और बस्तर लोस की हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक
कांग्रेस के आल इंडिया समीक्षा समिति के सदस्य हरीश चौधरी ले रहें बैठक
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगड़े ,चंदन यादव, दीपक बैज शामिल
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी हुए बैठक में शामिल
लोस चुनाव में मिली हार को लेकर कर रहें मंथन
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने कहा
BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री रबड़ स्टैम्प है
सोरेन के बयान पर CM विष्णु देव साय ने कहा
हेमंत सोरेन के दिमाग पर तरस आता है
सोरेन अनर्गल बयान से अपनी योग्यता बता रहे है
सोरेन परिवार के कृत्य से आदिवासी बदनाम हुए
INDIA Live News & Updates 30th June 2024 : नीट परीक्षा के मुद्दे पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी कहती हैं, “इस मामले की जांच की जा रही है और हमें राजनीतिक स्टंट या दोषारोपण के बजाय गंभीर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। यह एक गंभीर मुद्दा है और हम देखते हैं कि इससे छात्र समुदाय और उनके माता-पिता प्रभावित होते हैं… शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है… न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार में कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा करने से पीछे हट रहा है। हम इस पर बात करने और मिलकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं।”
#WATCH | On the NEET exam issue, BJP leader Shazia Ilmi says, “Investigation is being carried out in this matter and we need to hold serious deliberations instead of political stunts or playing a blame game. This is a serious issue and we see that the student community and their… pic.twitter.com/OhGou9x32Y
— ANI (@ANI) June 30, 2024
गिरिडीह में अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है। बता दें कि पुल गिरने की यह घटना गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में देखने को मिला। यहां अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूटा और देखते ही देखत पुल जमींदोज हो गया। यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में अरगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा था जो मानसून की पहली ही बारिश में धराशायी हो गया। दरअसल यहां शनिवार शाम को हुई भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था।
भुवनेश्वर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज ईस्ट कोस्ट रेलवे की सभी चल रही परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की... पिछले 10 वर्षों में ओडिशा में 1,826 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं... 2024-25 का जो साल है उसके लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों को पुराने रिकॉर्ड(450 किलोमीटर पटरी बिछाने का) को तोड़ कर साल भर में 500 किलोमीटर तक का काम करने के लिए कहा गया है... पीएम मोदी ने इस साल 10,536 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जो एक रिकॉर्ड मंजूरी है और इसे समय पर लागू किया जाएगा।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह ने कहा, "सभी विभागों के साथ मिलकर जो लक्ष्य प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने निर्धारित किए हैं उनको तेजी से पूरा करने का काम करना, जो अभी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है उसमें लगभग 10 लाख करोड़ की योजनाएं तय हुई हैं, जिन्हें तेजी से धरातल पर उतारना है... ये हमारा प्रयास होगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "प्रिय रवींद्र जडेजा, आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कई वर्षों में आपके शानदार टी-20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में अल्पसंख्यक महिला पर हमले की कथित घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कोई भी महिला हो, चाहें वे आदिवासी हो या न हो, पश्चिम बंगाल में किसी भी महिला पर हम अत्याचार सहन नहीं कर सकते हैं... पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों हो रहा है? चुनाव हो चुके हैं, नतीजे आ चुके हैं, सत्तारुढ़ पार्टी बहुत सारी सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है फिर सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है?... देश में हर जगह चुनाव हुए हैं लेकिन कहीं भी हमें ऐसे मामले देखने को नहीं मिलते, जैसे चुनाव के बाद बंगाल में देखने को मिल रहे हैं?... एक महिला चाहें किसी भी पार्टी की हो, उस पर अत्याचार करने का अधिकार किसी को नहीं है..."
दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और GNCTD की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें।
नीट परीक्षा के मुद्दे पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी कहती हैं, "इस मामले की जांच की जा रही है और हमें राजनीतिक स्टंट या दोषारोपण के बजाय गंभीर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। यह एक गंभीर मुद्दा है और हम देखते हैं कि इससे छात्र समुदाय और उनके माता-पिता प्रभावित होते हैं... शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है... न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार में कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा करने से पीछे हट रहा है। हम इस पर बात करने और मिलकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं।"
#WATCH | On the NEET exam issue, BJP leader Shazia Ilmi says, "Investigation is being carried out in this matter and we need to hold serious deliberations instead of political stunts or playing a blame game. This is a serious issue and we see that the student community and their… pic.twitter.com/OhGou9x32Y
— ANI (@ANI) June 30, 2024
29 जून को भूस्खलन के कारण डीसी हिल वेस्ट में तीन घर ध्वस्त हो गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जुन्हेबोटो ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की, तथा जुन्हेबोटो के राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भेजा गया: DIPR नागालैंड
29 जून को भूस्खलन के कारण डीसी हिल वेस्ट में तीन घर ध्वस्त हो गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जुन्हेबोटो ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की, तथा जुन्हेबोटो के राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भेजा गया: DIPR नागालैंड pic.twitter.com/3f0OCZKvo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
सीएम डॉ मोहन यादव ने किया ट्वीट
एमपी में आरटीओ बैरियर पर अवैध वसूली पर सीएम डॉ मोहन यादव के कड़े तेवर
सीएम ने किया ट्वीट...कल एक जुलाई से सारी व्यवस्था बदल जाएगी
जिला प्रशासन को तालमेल के लिए दिए गए निर्देश
जबरन वसूली की शिकायतों को दूर किया जायेगा
परिवहन क्षेत्र में सुशासन का महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
शिकायतों पर होगी सख्त कार्यवाही
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कल का दिन मध्य प्रदेश और पूरे देश के लिए एक विशेष दिन रहने वाला है। भारतीय दंड संहिता अर्थात IPC व CrPC नियम बदलते हुए नए प्रकार के कानून लागू होने वाले हैं... यह तीनों कानून पूरे देश वासियों के लिए अंगीकार होंगे और इससे… pic.twitter.com/QdmvX8Klyo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
गुजरात: महेसाणा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे से है।
#WATCH गुजरात: महेसाणा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे से है। pic.twitter.com/dQSS00mvG6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
रायपुर: बिलासपुर में बस हादसा का मामला
CM विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख
CM साय ने X पर पोस्ट कर जताया दुख
हादसे में बच्ची की निधन और घायलों का दुखद खबर मिला
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
कलेक्टर को घायलों के इलाज का निर्देश दिए हैं
घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हुं
ग्वालियर: बीजेपी नेता के दो बेटों पर फायरिंग
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर के बेटों पर फायरिंग
बेटे लवकुश और पुष्पेंद्र गुर्जर पर की फायरिंग
मुरैना निवासी संदीप मवई पर गोली चलाने का आरोप
दोनों ने आरोपी से छुड़ाई बंदूक आरोपी हुआ फरार
पुष्पेंद्र गुर्जर के सिर पर डंडा लगने से आई चोट
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी
मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहे की घटना
गुजरात: लगातार भारी बारिश के बाद सूरत के विभिन्न हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ।
#WATCH गुजरात: लगातार भारी बारिश के बाद सूरत के विभिन्न हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/J51myYWA5s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
भाटापारा- CM विष्णु देव साय पहुंचे भाटापारा
आदिवासी गोड़ समाज मावली महासभा के कार्यक्रम में हुए शामिल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, शिव रतन शर्मा मौजूद
भाटापारा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
आदिवासी समाज के सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
गिरिडीह, झारखंड
अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरा
गिरिडीह और जमुई को जोड़ने वाला पुल गिरा
साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहा था पुल
मानसून की पहली बारिश में ही ढह गया पुल
5 साल से पुल का चल रहा था निर्माण कार्य
भाटापारा- CM विष्णु देव साय पहुंचे भाटापारा
आदिवासी गोड़ समाज मावली महासभा के कार्यक्रम में हुए शामिल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, शिव रतन शर्मा मौजूद
भाटापारा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
आदिवासी समाज के सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
दिल्ली:
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों का प्रदर्शन
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
संसद में जय फिलिस्तीन के नारे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन
संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया था नारा
राजिम
अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई
अवैध रेत परिवहन करते 3 हाइवा, 1 ट्रैक्टर जब्त
राजिम, फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहा अवैध रेत उत्खनन
अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकाम
प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत उत्खनन
SC के आदेश के तहत 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन पर है पूर्ण प्रतिबंध
रायसेन-
गैरतगंज में सेमरी जलाशय की पाइप लाइन फूटी
अचानक सेमरी लाइन फूटने से घरों में भरा पानी
घर में रखे लाखों रुपए की सीमेंट हुई बरबाद
ग़ुस्साए रहवासियों ने मुख्य मार्ग किया जाम
रहवासी स्थाई निराकरण की भी कर रहे हैं मांग
घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी सेमरी जलाशय लाइन
करीब एक घंटे से मुख्य सड़क पर लगा है जाम
सड़क के दोनों तरफ़ लगी वाहनों की लंबी कतारें
राजधानी रायपुर में हैवानियत की हद पार करने वाला वीडियो सामने आने के 10 दिन बाद भी पीड़ित महिला भटकने को है मजबूर....SSP रायपुर से FIR दर्ज होने के मिले आश्वासन के बाद भी थाने में नही हुई कोई छोटी सी कार्यवाही.....बोरियाखुर्द निवासी शराब भट्ठी का कर्मचारी द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पटक पटककर मारते हुए वीडियो सामने आने के बाद भी पति प्रियप्रकाश गुप्ता उर्फ राजू और देवर प्रभाष गुप्ता उर्फ़ काजू के खिलाफ नहीं हुई कोई उचित कार्यवाही.....जांच का हवाला देकर SSP के आदेशों को भी किया जा रहा है दरकिनार.....टिकरापारा थाना पुलिस का बड़ा कारनामा....
भारत के 2024 में टी20 विश्व कप जीतने पर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने कहा, "पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं..." विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर उन्होंने कहा, "विश्व कप जीत के साथ टी20 करियर का अंत करने से बेहतर क्या हो सकता है। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मुझे आज भी याद है जब अटल जी की गठबंधन सरकार थी तो वेंकैया जी का ऐलान था-एक हाथ में भाजपा का झंडा और दूसरे हाथ में NDA का एजेंडा और 2014 में सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा था, 'मेकिंग ऑफ डेवलप इंडिया' यानी MODI..."
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेड़ा मध्यस्थ सहकारी बैंक भवन के ई-उद्घाटन को संबोधित किया।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेड़ा मध्यस्थ सहकारी बैंक भवन के ई-उद्घाटन को संबोधित किया। pic.twitter.com/0nnlyquIU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है। उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं। ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ-साथ दो और पुस्तकें रिलीज करने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि ये पुस्तकें लोगों को प्रेरणा देंगी, उन्हें राष्ट्र सेवा की सही दिशा दिखाएंगी..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है। उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं। ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ-साथ दो और पुस्तकें रिलीज… https://t.co/TiXumFdqx9 pic.twitter.com/MFoWzHB3CN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
कांकेर-
कांकेर और बस्तर लोस की हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक
कांग्रेस के आल इंडिया समीक्षा समिति के सदस्य हरीश चौधरी ले रहें बैठक
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगड़े ,चंदन यादव, दीपक बैज शामिल
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी हुए बैठक में शामिल
लोस चुनाव में मिली हार को लेकर कर रहें मंथन
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने कहा
BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री रबड़ स्टैम्प है
सोरेन के बयान पर CM विष्णु देव साय ने कहा
हेमंत सोरेन के दिमाग पर तरस आता है
सोरेन अनर्गल बयान से अपनी योग्यता बता रहे है
सोरेन परिवार के कृत्य से आदिवासी बदनाम हुए