हैदराबाद में रियल एस्टेट व्यवसायी की हत्या

हैदराबाद में रियल एस्टेट व्यवसायी की हत्या

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 01:43 PM IST

हैदराबाद, आठ दिसंबर (भाषा) हैदराबाद के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के कारण सोमवार को छह लोगों ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और हमलावरों द्वारा आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किए जाने का भी संदेह है।

यह घटना सुबह करीब आठ बजे उस समय हुई जब व्यक्ति अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर स्कूटर से घर लौट रहा था।

अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा एवं दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए छह लोगों ने उसे रोक लिया और चाकुओं एवं आग्नेयास्त्रों से हमला कर दिया, जिससे कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति पहले किसी दूसरे इलाके में असामाजिक गतिविधियों में शामिल था और पुरानी रंजिश के कारण उसकी हत्या की गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सिम्मी गोला

गोला