इंफाल, 13 जनवरी (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को राज्य में शांति स्थापित करने की कुंजी के रूप में सुलह और मजबूत शासन के महत्व पर जोर दिया।
भल्ला ने एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्य की मजबूती, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राज्य को स्थिरता की ओर ले जाने में सुरक्षाबलों, नागरिक समाज और सामुदायिक हितधारकों के सामूहिक प्रयासों के बारे में बात की।
उन्होंने कृषि, बागवानी, हथकरघा, हस्तशिल्प, पर्यावरण पर्यटन और खेल के क्षेत्र में मणिपुर की अपार संभावनाओं को भी रेखांकित किया।
भल्ला ने राज्य के लोगों की उद्यमशीलता की भावना और वैश्विक मंच पर मणिपुरी एथलीट की उल्लेखनीय उपलब्धियों को भी प्रमुखता से रखा।
उन्होंने राज्य के स्थिर और समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए शिक्षा, कौशल विकास, संपर्क और युवा सशक्तीकरण में अधिक निवेश का आह्वान किया।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश