लाल किला विस्फोट : आरोपी आमिर राशिद अली को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया

लाल किला विस्फोट : आरोपी आमिर राशिद अली को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 03:08 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) लाल किले के पास विस्फोट मामले के आरोपियों में से एक आमिर राशिद अली को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया।

अली की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना के समक्ष पेश किया गया। उसे दो दिसंबर को पुलिस हिरासत में भेजा गया था। मामले में सुनवाई जारी है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किए गए एक ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश