(हरिंदर मिश्रा)
यरुशलम, 10 दिसंबर (भाषा) इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से बात की और दोनों नेता “बहुत जल्द मिलने पर सहमत हुए”। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में नेतन्याहू और मोदी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “इस बातचीत के अंत में, दोनों नेता बहुत जल्द मिलने पर सहमत हुए।”
रणनीतिक साझेदारों द्वारा मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने के की प्रक्रिया को गति देने के लिये पर्यटन मंत्री हैम काट्ज, अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत, कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डाइचर, और वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने इस साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया था।
स्मोट्रिच की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एक द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर हस्ताक्षर किए और फिर पिछले महीने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की इजराइल यात्रा के दौरान एफटीए के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) पर हस्ताक्षर किए गए।
इजराइल में सुविज्ञ सूत्रों ने हाल ही में उन खबरों को खारिज कर दिया कि नेतन्याहू ने दिल्ली विस्फोटों के मद्देनजर सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी थी।
इजराइल ने भारत के सुरक्षा तंत्र पर ‘पूर्ण विश्वास’ व्यक्त करते हुए कहा था कि दोनों पक्ष नेतन्याहू की यात्रा की तारीखों पर काम कर रहे हैं।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत