मेरठ, 10 दिसंबर (भाषा) मेरठ में बाहरी राज्यों से आकर शहर में निवास कर रहे लोगों के सत्यापन के लिए बुधवार को एक विशेष अभियान संचालित किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, अभियान थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खड़ौली और भोला रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में संचालित किया गया, जहां बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से आए लोग निवास करते हैं। सत्यापन के दौरान अधिकांश लोग असम के बरपेटा, बोंगाईगांव और गोलपाड़ा जिलों के निवासी पाए गए।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान 61 परिवारों के कुल 123 सदस्यों के आधार कार्ड व अन्य पहचान-पत्र एकत्र कर जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को भेजे गए हैं।
पुलिस ने कहा कि दस्तावेज़ों के विस्तृत सत्यापन से संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों या फर्जी पहचान इस्तेमाल करने वालों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी। भाषा सं जफर शोभना
शोभना