Refund money has not arrived in your account yet so check your ITR status

अभी तक नहीं आया आपके खाते में रिफंड का पैसा, तो ऐसे चेक करें अपना ITR स्‍टेटस

अभी तक नहीं आया आपके खाते में रिफंड का पैसा, तो ऐसे चेक करें अपना ITR स्‍टेटस Refund money has not arrived yet so check your ITR status

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : August 10, 2022/9:32 am IST

ITR status check Online 2022 : नई दिल्ली। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस बार की डेडलाइन यानी 31 जुलाई तक करीब 5.83 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फाइल किया है। लेकिन इनमें से कई लोगों के रिटर्न को प्रोसेस किया जा चुका है और उन्हें रिफंड जारी हो चुके हैं। हालांकि अभी भी कई टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिल पाया है।

Read more: दहशत में राजधानी! कोरोना के इतने नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटो में 2 की मौत 

ITR status: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर को प्रोसेस करने और रिफंड जारी करने की प्रक्रिया अब काफी सरल कर दी गई है। अब ज्यादातर टैक्सपेयर्स को आईटीआर भरने के महज 2 सप्ताह के भीतर रिफंड का पैसा मिलने लगा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई व्यवस्था के अनुसार, अब कोई भी टैक्सपेयर रिटर्न भरने के 10 दिनों के बाद रिफंड का स्टेटस चेक कर सकता है।

Read more: प्रदेश में 15 अगस्त से शुरु होगी तितलियों की गणना, इस उद्देश्य से लिया गया फैसला

स्टेटस चेक करने का जानें तरीका
– सबसे पहले आयकर विभाग की साइट http://www.incometax.gov.in पर जाएं।
– यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
– माई अकाउंट पर क्लिक करें और रिफंड/डिमांड स्टेटस को खोलें।
– ड्रॉप डाउन मेन्यू में इनकम टैक्स रिटर्न्स को सेलेक्ट करें।
– अब एकनॉलेज नंबर पर क्लिक करें।
– अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आईटीआर के सारे डिटेल्स दिख जाएंगे।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers