प्रदेश में 15 अगस्त से शुरु होगी तितलियों की गणना, इस उद्देश्य से लिया गया फैसला

Counting Butterflies: Counting of butterflies will start in the state from August 15, इस उद्देश्य से लिया गया फैसला

प्रदेश में 15 अगस्त से शुरु होगी तितलियों की गणना, इस उद्देश्य से लिया गया फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: August 10, 2022 9:08 am IST

भोपाल।Counting Butterflies: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संयुक्त बैठक में यह फैसला हुआ कि 15 अगस्त से तितलियों की गणना शुरू की जाएगी। यह गणना बड़ा तालाब की बायोडायवर्सिटी के लिए की जा रही है।  इस गणना में केवल तितली पर रिसर्च करने वाले ही शामिल होंगे। इस गणना का मख्य उद्देश्य है कि बायोडायवर्सिटी इंडेक्स में भोपाल प्रथम स्थान पर आए।

राजधानी में खोला गया इस डैम का गेट, भारी बारिश से उफान पर हैं ये नदियां, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Counting Butterflies: बता दें कि भोज वेटलैंड देश की पहली रामसर साइट है। भोज वेटलैंड में बायोडायवर्सिटी के लिए तितली की गणना की जाएगी। 15 अगस्त से शुरू होकर दिसंबर तक तितली की गणना चलने वाली है। यह गणना वैज्ञानिक तरीके से होगी। इसके लिए 45 से अधिक ट्रेल बनाई जाएगी।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में