क्षेत्रीय वन संरक्षक एवं वन रक्षक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

क्षेत्रीय वन संरक्षक एवं वन रक्षक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 09:25 PM IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को ब्यावर के क्षेत्रीय वन संरक्षक एवं वन रक्षक को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, परिवादी की कोयले की गाड़ी को छोड़ने की बकाया राशि के रूप में ब्यावर के आरोपी क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा और वन रक्षक नरसी राईका 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

बयान के अनुसार, ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को दोनों को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने शिकायत से पूर्व कोयले की गाड़ी छोड़ते समय परिवादी से 85 हजार रुपये रिश्वत के रूप से वसूल लिए थे।

दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

भाषा कुंज नेत्रपाल

नेत्रपाल