रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए अमृतसर रवाना

रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए अमृतसर रवाना

रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए अमृतसर रवाना
Modified Date: December 8, 2025 / 10:18 am IST
Published Date: December 8, 2025 10:18 am IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्री सोमवार सुबह अमृतसर के लिए रवाना हुए, जहां वे यहां लाल किले में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्वर्ण मंदिर में ‘शुकराना’ (धन्यवाद) करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता के साथ उनके मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, रवींद्र इंद्राज और मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल किले में आयोजित ‘गुरमत समागम’ की ‘‘असाधारण सफलता गुरु साहिब की कृपा है’’ जबकि नवंबर में तीन दिवसीय समारोह से कुछ दिन पहले आतंकवादी हमले के कारण भय का माहौल था।

 ⁠

गुप्ता ने कहा कि छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बिना किसी बाधा के धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता और उनके मंत्री अमृतसर में दुर्ग्याणा मंदिर और वाल्मीकि तीर्थ के भी दर्शन करेंगे।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में