रेखा गुप्ता ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
रेखा गुप्ता ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन पहल (देवी) के तहत शुक्रवार को 400 नयी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।
गुप्ता ने उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘यह ट्रिपल इंजन वाली सरकार की शक्ति है। तीनों अंग मिलकर अथक प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक 2,080 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर ली जाएंगी।
गुप्ता ने कहा, ‘‘यह दिल्ली के लिए गर्व का पल है। ये बसें सिर्फ वाहन नहीं हैं बल्कि ये एक समृद्ध और टिकाऊ शहर के लिए हमारे दृष्टिकोण का प्रतीक हैं।’’
मुख्यमंत्री ने इस पहल को ‘‘ऐतिहासिक उपलब्धि’’ करार देते हुए कहा कि ‘देवी’ बसें दिल्लीवासियों को स्मार्ट, स्वच्छ और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन विकल्प प्रदान करेंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में 45 प्रतिशत प्रदूषण वाहनों के कारण होता है। हम अगले साल तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राजधानी के परिवहन को मजबूत करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति पर भी काम कर रही है।
एक बयान में कहा गया कि सीसीटीवी कैमरे, लाइव ट्रैकिंग, पैनिक बटन और विकलांग यात्रियों के लिए मोटर चालित रैंप से सुसज्जित डीईवीआई बसें उन क्षेत्रों में सेवा देने के लिए तैयार की गई हैं, जो पहले मानक 12-मीटर बसों के लिए दुर्गम थे।
गुप्ता ने कहा, ‘‘’हम चार्जिंग स्टेशन, आधुनिक डिपो और सर्विस सेंटर सहित सहायक बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रहे हैं’ और विस्तार के लिए परिवहन विभाग को 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।’’
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश

Facebook



