ममता सरकार को राहत, बीजेपी की रथ यात्राओं पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने लगाई रोक

ममता सरकार को राहत, बीजेपी की रथ यात्राओं पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने लगाई रोक

  •  
  • Publish Date - December 21, 2018 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बेंच ने शुक्रवार को राज्य की ममता सरकार को बड़ी राहत देते हुए सिंगल बेंच का आदेश पलट दिया। इसस पहले सिंगल बेंच ने बीजेपी को राज्य में रथ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी थी। हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बेंच ने कहा है कि 36 खुफिया रिपोर्ट पर विचार किया जाए।

पश्चिम बंगाल सरकार भाजपा को राज्य में रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने के एकल पीठ के फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट की डिविजनल बैंच के पास पहुंची थी। इससे पहले एकल पीठ ने 20 दिसंबर को राज्य सरकार की दलील को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी की यात्रा के कारण सांप्रदायिक सद्भाव को चोट पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ममता सरकार ने इस फैसले के खिलाफ चीफ जस्टिस की बेंच के पास यह मामला पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : ibc24.in के चुनावी पोल के विजेताओं की घोषणा, खरगोन की अनामिका और भटगांव के अजय कुमार 

एकल पीठने अपने फैसले में बीजेपी को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि ये यात्राएं कानून का पालन करते हुए यात्रा निकाली जाएं और इस दौरान सामान्य यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा को ‘रथ यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।