ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद रखें, मानवता के लिए काम करें: नड्डा

ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद रखें, मानवता के लिए काम करें: नड्डा

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 03:55 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस स्थित ‘क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल’ में क्रिसमस समारोह में भाग लिया और लोगों से मानवता की भलाई के लिए काम करने का आह्वान किया।

नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस त्योहार को मनाते हुए हम सभी को ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम सब मानवता की भलाई के लिए काम करें। यह क्रिसमस का दिन हम सभी को मानवता के विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करे।”

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देने का प्रयास किया है।

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर में काफी बदलाव आए हैं, खासकर हवाई, सड़क और डिजिटल संपर्क के विकास के मामले में।

नड्डा ने कहा कि नगालैंड में लोगों के लिए एक मेडिकल कॉलेज भी शुरू किया जा रहा है।

भाषा जितेंद्र शोभना

शोभना