हिंदी सिनेमा के लिए मिले-जुले साल में राष्ट्रवादी फिल्मों को बड़ी सफलता मिली

हिंदी सिनेमा के लिए मिले-जुले साल में राष्ट्रवादी फिल्मों को बड़ी सफलता मिली

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 07:46 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 07:46 PM IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड फिल्म ‘‘छावा’’ और ‘‘धुरंधर’’ जैसी राष्ट्रवादी हिट फिल्मों के साथ हिंदी फिल्म उद्योग के लिए यह साल मिला-जुला रहा। जहां सलमान खान अभिनीत ‘‘सिकंदर’’ और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘‘वॉर 2’’ जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं, वहीं रोमांटिक ड्रामा ‘‘सैयारा’’ दर्शकों को खूब पसंद आई।

मराठा शासक संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘‘छावा’’ इस साल की पहली बड़ी हिट साबित हुई, जिसमें विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

खन्ना ने फिल्म ‘‘धुरंधर’’ में रहमान डकैत के किरदार में अपने अभिनय से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दोनों ही फिल्मों ने अपने राष्ट्रवादी विषय के लिए सराहना पायी, जिनमें से एक सुदूर अतीत में घटित होती है और दूसरी कंधार अपहरण और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘सैक्निल्क’ के आंकड़ों के अनुसार, पांच दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘‘धुरंधर’’ ने 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह शीर्ष 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है।

कुछ प्रमुख फिल्मों और बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्मों के उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बावजूद, इन फिल्मों की सफलता ने 2025 को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से एक सफल वर्ष बनाने में योगदान दिया है।

निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म ‘‘सैयारा’’ जुलाई में रिलीज हुई और अपने भावपूर्ण संगीत और कहानी से दर्शकों, विशेषकर युवाओं का दिल जीत लिया। नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत इस फिल्म ने भारत में 329 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘‘द डिप्लोमैट’’, अजय देवगन और रितेश देशमुख की ‘‘रेड 2’’, आमिर खान की ‘‘सितारे जमीन पर’’ तथा अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘‘जॉली एलएलबी 3’’ जैसी कुछ फिल्मों ने भी अच्छा कारोबार किया।

कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्में जैसे कि कंगना रनौत अभिनीत ‘‘इमरजेंसी’’, अक्षय कुमार की अभिनीत फिल्म ‘‘स्काई फोर्स’’, शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर ‘‘देवा’’, सलमान खान की ‘‘सिकंदर’’, सनी देओल अभिनीत ‘‘जाट’’, अक्षय कुमार की ‘‘केसरी चैप्टर 2’’, मल्टीस्टारर ‘‘हाउसफुल 5’’, अनुराग बसु की ‘‘मेट्रो…इन दिनो’’, ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की ‘‘वॉर 2’’, अजय देवगन की ‘‘दे दे प्यार दे 2’’ और ‘‘सन ऑफ सरदार 2’’, टाइगर श्रॉफ की ‘‘बागी 4’’ ने औसत से कम कारोबार किया।

निर्देशक नीरज घायवान की ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘‘होमबाउंड’’, फिल्म निर्माता रीमा कागती की ‘‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’’, मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘‘जुगनुमा’’ जैसी फिल्मों को समीक्षकों से सराहना तो मिली, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहीं।

भाषा शफीक रंजन

रंजन