वेस्ट बैंक, 25 दिसंबर (एपी) इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में एक ‘क्रिसमस ट्री’ में आग लगाने और कैथोलिक चर्च में क्रिसमस की सजावट को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया। फलस्तीनी प्राधिकरण पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि निगरानी फुटेज की समीक्षा के बाद गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने कहा कि उसने संदिग्धों के पास से उपकरण जब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल हमले में किया गया था। पुलिस ने वेस्ट बैंक में सांप्रदायिक और धार्मिक तनाव भड़काने के प्रयास की निंदा की।
जेनिन के होली रिडीमर चर्च ने आगजनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिसमें एक क्रिसमस ट्री का जला हुआ ढांचा दिख रहा है। चर्च ने कहा कि हमला सोमवार तड़के करीब तीन बजे हुआ।
चर्च ने क्रिसमस प्रार्थना के समय एक नया ‘क्रिसमस ट्री’ खड़ा किया। चर्च ने स्थानीय मुस्लिम और ईसाई नेताओं एवं अन्य लोगों की उपस्थिति के साथ एक विशेष समारोह आयोजित किया। चर्च के स्थानीय पादरी आमेर जुब्रान ने समाज में एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि आगजनी एक अलग-थलग घटना थी।
होली रिडीमर चर्च ने बयान में कहा, ‘इस अवसर ने पुष्टि की कि धार्मिक प्रतीकों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कभी भी समाज की भावना और न ही इसके लोगों के विश्वास को कम करेगा।’
वेस्ट बैंक में ईसाई समुदाय की छोटी सी आबादी है जिसे इजराइली निवासियों और फलस्तीनी चरमपंथियों समेत कई पक्षों से खतरों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग इस क्षेत्र को छोड़ रहे हैं। वेस्ट बैंक की लगभग 30 लाख आबादी में ईसाई समुदाय की संख्या 1-2 प्रतिशत के बीच है।
एपी आशीष पवनेश
पवनेश