नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे 28/10 के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है। दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डीआईएल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, रनवे आरडब्ल्यूवाई 10/28 के तकनीकी एकीकरण को लेकर अंतिम काम जारी है और यह भी बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। आरडब्ल्यूवाई 10/28 को दूसरा रनवे भी कहा जाता है।
हाल के सप्ताहों में कोहरे की वजह से कम दृश्यता की स्थिति के कारण उड़ान संचालन पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में आरडब्ल्यूवाई 10/28 के परिचालन में नहीं होने को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल