स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दिल्ली के पार्क में नष्ट की गई : डीएसजीएमसी प्रमुख

स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दिल्ली के पार्क में नष्ट की गई : डीएसजीएमसी प्रमुख

स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दिल्ली के पार्क में नष्ट की गई : डीएसजीएमसी प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 22, 2021 11:03 am IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में बन रही स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति नष्ट कर दी गई है, क्योंकि यह ‘‘सिख मर्यादा’’ के खिलाफ थी।

भारत दर्शन पार्क को दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा विकसित किया जा रहा है, जहां मैसूर पैलेस, चारमीनार और खजुराहो मंदिर सहित देश के 18 लोकप्रिय स्मारकों की प्रतिकृतियां हैं।

स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति कबाड़ सामग्री से बनाई जा रही थी और पूरे पार्क में यह सबसे महंगी थी।

 ⁠

सिरसा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘डीएसजीएमसी की बड़ी जीत:संगत का शुक्रिया। हम पंजाबी बाग पार्क से श्री दरबार साहिब की प्रतिकृति हटाने में सफल रहे हैं। यह प्रतिकृति सिख मर्यादा के खिलाफ है। ’’

डीएसजीएमसी प्रमुख ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये एक वीडियो में कहा था, ‘‘श्री दरबार साहिब, अमृतसर कोई पर्यटन स्थल नहीं है जिसकी प्रतिकृति बनाई जा सके…यह सिखों का पवित्र स्थान है।’’ सिरसा ने कहा कि डीएसजीएमसी को प्रतिकृति के बारे में रविवार को जानकारी मिली थी।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में